अमीर कैसे बने -5 best तरीका हिंदी में सीखे 2021

दुनिया में पैसा सब कुछ तो नहीं पर बहुत कुछ जरूर है, यह बात तब समझ में आएगी जब जरूरत पूरी करने के लिए जेब में पैसा नहीं होगा ,हर कोई सोचता जरूर है अमीर कैसे बनें (how to be a rich ) लेकिन हर कोई बन नहीं पाता | क्योंकि पता नहीं होता क्या करें ,कैसे करें और कहाँ करें |

लोग  अक्सर  सोचते हैं rato rat amir kaise bane मैं  आपको  बता दूँ ,हाँ यह सच है हर कोई अमीर बन सकता है,लेकिन इसमें टाइम के साथ साथ सही दिशा भी चुनना पड़ता है |जो की हर किसी को पता नहीं होता |

ameer kaise bane in hindi


amir kaise bane tips in hindi|

वैसे तरीका तो बहुत है परन्तु , किसी के income ज्यादा और किसी के इनकम कम होता है |but चिंतित होने का कोई बात नहीं ,आज मैं वह 5 best तरीका बताने जा रहा हूँ  जो कि सबके लिए कारगर साबित होगी

amir kaise bane best 5 tips


1• सही से bachat karna sikhe|

एक example के साथ हम समझेंगे सही से बचत कैसे करें ,इसके लिए हमको 50:30:20 का ratio को maintain करके चलना है | मान के चलो आप का income 100 रूपीस है ,

उसमें से आप को 50% यानि 50 रूपीस -:घर के सारे खर्चे के साथ साथ बच्चे का पढ़ाई और पुरे महीने का छोटा मोटा खर्चा करना पड़ेगा ,

30% यानि 30 रूपीस saving करना पड़ेगा ,रुकिए saving का मतलब यह नहीं कि आप सारे पैसे बैंक में डाल दे |आपको 3 से 4 तरीके से 30% को अलग अलग जगह में saving के तौर पर निवेश करना पड़ेगा

paise bachane ke upay in hindi


Income का कितना बैंक में डालें|

30% में से 10% आप बैंक में डाल सकते हैं ,क्यूंकि यह emergency के टाइम में काम आएगा ,चलिये जानते हैं emergency का टाइम क्या है

मान लो आप के आस पास एक जमीन मजबूरन कोई व्यक्ति ,सस्ते में बेच रहा है , उस समय में आप बैंक बचत से वो जमीन खरीद सकते हैं,

दूसरा मान लो गोल्ड का price बाजार में घट जाता है ,तो आप उस समय उसे खरीद कर बाद में उसे बेच कर मुनाफा(profit) कमा सकते हैं ,

ऐसे बहुत सारे मौक़ा आप के आसपास मिलेगा ,जब आपको लगे हाँ  यह मुझे  बैंक से कई गुना ज्यादा पैसे दे सकता है |

आप उस समय बैंक से  निकल कर इन्वेस्ट कर सकते हैं |

कितना पैसे life insurance में निवेश करें|

कुछ लोग बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं , saving भी करते है but life saving insurance के policy खरीदने भूल जाते हैं |नहीं तो नजरअंदाज करदेते हैं ,

इसके नुक्सान क्या होता है जानते हैं ,चलिए बताता हूँ ,मानलो परिवार में किसी को बड़ी बीमारी आ गया ,उस time यदि आपके पास health insurance नहीं है तो आप का सारा savings एक मिनट में गायब हो सकता है

मार्किट में बहुत सारे कंपनी है जो अच्छी coverage देते हैं ,आपको जो plan अच्छे लगेजिसमें benefits ज्यादा हो उसमें कुछ पैसा जरूर रखें |

lifeinsurance best plan


Income का कितना mutual funds/share market में निवेश करें|

mutual fundऔर शेयर मार्किट में return बहुत ज्यादा मिलता है |लेकिन risk भी बहुत ज्यादा रहता है ,

आपके इनकम की हिसाब से इतना रखें जितना पैसा आपको फर्क नहीं पड़ेगा ,कहने का मतलब यह है कि कुछ हो जाता है तो अपनेको संभल पाओगे |

but mutual fund में यदि आप long term केलिए सेहीसे रिसर्च करके निवेश करते हैं, तो अप्पके  जरूर कईगुना पैसा return मिलेगा |

यह वादा है मेरा ,क्यूंकि आज की ज़माने में जितने experts और video tutorial मौजूद है,अगर कोई व्यक्ति यह सीखना चाहे तो बहुत आसान है |

● Shok pure करने के लिए क्या करें|

हर किसी का एक सपना होता है वह सोचता है ,जब income करेंगे तो वह अपने कुछ सपना पूरे करेंगे ,

 जैसे-:नया मोबाइल खरीदना ,bike or car खरीदना,घर बनाना और भी बहुत कुछ अपने अपने choice होता है ,इसलिए मैं आपको पहले से ratio में बता चुका हूँ 50:30:20 में से 50:30 का आप समझगएहोंगे ,

बचा हुआ 20% यानि 100 मैं से 20 रूपीस शौक पूरा करने केलिए बचत करेंगे ,मतलब आप एक mobile खरीदना चाहते हैं ,और उसका price ,

 for example 1000 rupees है तो आप 100,100 करके 10 महीने में ले सकते हैं ,लोग अक्सर यहाँ गलती करदेतेहैं salary आने से पहले उधार में शौक पूरा करने ख़रीदलेतेहैं |वह पैसा उन्हें बाद में बहुत दिक्कत करता है |

2• बड़ा सोचो /Think big|

एक उदाहरण के माध्यम से समझाने जा रहा हूँ ,मानलो एक व्यक्ति ,सोच रहा है काश मुझे 10,000 की नौकरी मिल जाता ?

उससे अगर 12,000 की नौकरी मिल जाता है तो वह सच ने लगेगा,मुझे जरुरत से ज्यादा मिल गया,उसका माइंड इसके आगे काम करना बंद कर देगा,

मानलो उसके अंदर 10लख की skills थी लेकिन 12000 में सिमित रह गया , amir बनने के सबसे पहला stage बड़ा सपना(Big dream)अगर आप इसे छोटा रखेंगे तो कभी नहीं बढ़ पाएंगे |


               The bigger the thought, the greater the success(जितनी बड़ी सोच इतनी बड़ी सक्सेस)


बस मन में दृढ़ संकल्प करें कुछ भी हो जाए मुझे बड़ा बनना है ,रास्ते में जितने भी मुसीबत आये मुझे पीछे नहीं हटना है 

think big, bada sapna


3• Be skillful / सीखोगे नहीं तो जीतोगे कैसे|

कहते हैं ना कुल्हाडी का धार करते रहना है ,उसी तरह अपने talent को update करते रहना है,आप जहाँ कहीं भी हो अगर आप को अपनी skills को develop करने कुछ सुविधा मिलता है ,

जो आपको लगे हाँ  यह मुझे मेरी मंजिल तक जाने में मदद करेगा ,तो आप जरूर सीखें |सरल भाषा मैं बोलूं तो आपको पता होगा बहुत लोग गूगल से करोड़ों कमाते हैं ,मन है लेकिन कर नहीं पाते ,

यदि आपको कुछ सुविधा मिलता है , tutorial video बगेरा | या आपके जान पहचान में कोई व्यक्ति ऐसे काम कर रहा है ,तो आप उनसे जरूर सीखें google se paise kaise kamayeहर वक़्त आपको कुछ ना कुछ सीखना चाहिए ,

क्यूंकि सीखोगे नहीं तो जीतोगे कैसे(पहले learning फिर earning) |

develope your skills


4• ask for discount / छूट के लिए पूछें|

किसी चीज का कीमत वह होती है जो आप pay करते हैं , और जो आपको मिलता है वह उसकी value होती है ,

आपको हमेशा इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि कम से कम कीमत देकर ज्यादा से ज्यादा value पाए ,क्यूंकि आप जब 100 रूपीस discount में लेते हैं ,तो आप उस टाइम 100 रूपीस कमाते हैं ,बहुत सारे अमीर लोग

आज भी discount coupon इस्तेमाल करने में शर्माते नहीं है |इस तरह अपने पैसे को मैनेज करते हैं |

discount coupons,code


5• कर्ज या उधार से दूर हेरे|

लोग इस टाइम अमीर तो बनना चाहते है मगर कर्ज और उधार में जीना नहीं छोड़ते हैं ,जैसे कि credit card , बिना मतलब के EMI, holiday package इस तरह बहुत कुछ बिना सोचे करते हैं

Guys सीधा सी नियम यह है कि कभी भी उधार मत लो ,पहले पैसा बचाओ और फिर इस्तेमाल करो

 

udhar ka paisa

                               शुक्रिया आपकी कीमती समय देने के लिए


Oldest

please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon