पहली बात यह है कि कौन घर बैठे पैसा कमाना नहीं चाहता है ,Hi मेरा नाम तपन है मै भी एक दिन आप की तरह इधर उधर सर्च मारता था
जैसे की-:online se paise kaise कमाए , गूगल से पैसे कैसे कमाए और भी बहत कुछ दिनभर ढूँढ़ता रेहताथा, क्यूंकि मैं थक चूका था सुन सुन कर, मुझे रियलिटी चेक करना था जो यह ऑनलाइन कमाने वाले अपनी इनकम दिखते हैं यह वाकई में सच है या नहीं,
फिर मैं धीरे धीरे करना शुरू किया ,शुरू शुरू में दिक्कत आया फिर मजा आने लगा trust me इस काम में पैसे के साथ साथ मजा भी बहुत आता है उड़ के आसमान छूने में |
google से पैसे कैसे
कमाए in hindi 2021|
यकीन मानो गूगल एक
जरिया है वैसे तरीका बहुत है उनमें से बेस्ट तरीका आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ ,
साथ ही साथ लास्ट में मेरा खुद का ओपिनियन भी दूंगा क्यों मैं
ब्लॉग्गिंग को चुना इतने सारे ऑप्शन में से
1>Blogging से पैसे कैसे कमाए|
मेरा दोस्त,
हिम्मत मत हारना ,बच्चा जब छोटा होता है वह भी चल नहीं पाता . बार बार गिर
जाता है फिर भी उठता है और कोशिश करने लगता है और एक दिन वही बच्चा दौड़ता है |
जितना बड़ा तकलीफ उतना
बड़ा success
वैसे इस फील्ड में
शुरू शुरू में सबको कठिनाई का सामना करना पड़ता है butमैं बोलूं तो इस 2021 की ज़माने में दुनिया इतना एडवांस हो चूका है की आपको गूगल
में सभी problem
का solution कुछ सेकंड में मिल जाता है | दोस्तों यकीन मानो एक blogs को सेटअप करने में ज्यादा से ज्यादा 30
मिनट लगता है |
# ब्लॉग कैसे बनाये
हिंदी मै सीखे|
आप दो तरह आपकी blogging
की journey शुरु कर सकते हैं ,पहला तरीका-: फ्री में blogger.com के साथ शुरू कर सकते हैं, दूसरा तरीका-: Domain के साथ अच्छी web hosting खरीद कर अपना ब्लॉक स्टार्ट कर सकते हैं |
# Freeमें blog कैसे बनायेंstep by step|
1. आप
अपने browser
खोल करके blogger.com सर्च
करें
2. gmail के
साथ sign
in करें
3. create your blog में क्लिक करें
4. आपके
ब्लॉक के लिए एक नाम चुने ,title bar में enter करके next करें
5. आप
की पसंद में एक URL चुने जैसे मेरा jyadapaise.com इसमें ज्यादा पैसा URL है और डॉटकॉम एक्सटेंशन है यह आपकी हिसाब से choose
करें
6. display नाम confirm
करें,इसमें आपका नाम डाल सकते हैं
7. congratulations आप का ब्लॉग तैयार है,मतलब पैसा छापने का मशीन रेडी
8. बेसिक
सेटिंग जैसे-: Title(शीर्षक),
description(विवरण),language(भाषा),पोस्ट ,रीडर एक्सेस, privacy (गोपनीयता) आदि.बेसिक डिटेल्स देकर सेटिंग किया जाता है .
9.क्रिएट
new
post पर क्लिक करके आप आपकी मन पसंद topic
के बारे में लिखकर publish कर सकते हैं
10. पब्लिश
करने के बाद, Google Adsense से approval लेना पड़ता है,उसके बाद आपकी पोस्ट में गूगल advertise
शो करेगा ,और पैसा आना शुरू हो जाएगा
कोई भी परेशानी आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ,हम आपके साथ हैं |
2<Affiliate से पैसे कैसे कमाए 2021हिंदी में सीखे|
> एफिलिएट
मार्केटिंग क्या है|
simple भाषा में बोले
तो दूसरे की प्रोडक्ट को आप को प्रमोट करके लोगों को बेचना होता है उसके बदले में
कंपनी आपको कुछ परसेंटेज कमीशन देता है |
> Affiliate marketing आसानी से कैसे
करें|
पहले बात आप जिस चीज के बारे में प्रमोट करना चाहते हैं उसके पहले अच्छी तरह जान ले,
फिर social मीडिया का मदद लेकर लोगों को उसके बारे में फायदे के साथ साथ क्या नुकसान हो सकता है वह भी बताएं ,
product का यदि कोई कॉम्पिटिटर मार्केट में मौजूद है , उसके साथ compare करके लोगों को सही से बताएं ,
इसमें यह फायदा है कि लोगों का ट्रस्ट आपके साथ ट्रस्ट बनी
रहेगी जब भी प्रोटेक्ट खरीदने जाएंगे आपके site जरुर visit करेंगे |
> एफिलिएट मार्केटिंग step by
step हिन्दी में सीखें|
ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म
हैं जिनसे आप जुड़कर बहुत लाभ कमा सकते हैं, लेकिन मैं आपको कुछ लोकप्रिय प्लेटफार्मों के बारे में
बताने जा रहा हूँ।
#> Amazon एफिलिएट
मार्केटिंग kaise kare|
Amazon affiliate प्रोग्राम मेरे हिसाब से बेस्ट और नंबर वन में रहेगा , क्यूँकि Amazon का network world wide फैला हुआ है और इसमें सबसे बड़ी बात यह है की हर तरह के प्रोडक्ट इसमें available होता है ,
जो चाहो आप प्रमोट करके मुनाफा कमा सकते हैं |
#>Amazon एफिलिएट में registration कैसे करें|
1. आप
अपने browser
ओपन करके अमेज़न.इन सर्च करें |
2. ऑफिसियल
website
अपॉन होगा उसके बाद scroll करके आपको निचे जाना है |
3. एक
option
दिखाई देगा make money with us |
4. उसके
नीचे बहुत सारे option मिलेगा उनमें से become an affiliate ऑप्शन पर क्लिक करें |
5. यह
लिंक एक new
tab में खुल जायेगा |
6. amazon में पहले से account है तो login करें नहीं तो new registration करें |
7. कुछ
बेसिक डिटेल्स देकर अकाउंट को पूरा करें like-:अकाउंट इनफार्मेशन, वेबसाइट एंड मोबाइल एप्प लिस्ट ,
प्रोफाइल , start using एसोसिएट कण्ट्रोल,etc.
8. congratulation आपका एफिलिएट तैयार ही कुछ प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट करके
बताएं |
अछि से समझ आने के लिए tutorial videos देख सकते हैं
> कुछ लोकप्रिय affiliate platform हैं|
◆Gear
best, Banggood
यह दोनों कंपनी amazon की तरह international कंपनी है ,यह कंपनी सभी देशों में अपनी products
को shipping करवाते हैं |आप मुफ्त में यह प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं .
◆ website एंड domain sell करके पैसा कमाने चाहते हो तो ,godaddy,
Big rock and host Gator affiliate programme
के साथ जुड सकते हैं
क्योंकि यह trusted एंड
अच्छा commission
provide करता है |
◆यदि आप एफिलिएट के लिए traveling niche चुना है तो यह सारे फ्लैटफोर्म आपके लिए बेस्ट रहेगा -:Skyscanner.com,
make my trip, trip advisor, booking.com
शुरू से लेकर end
तक जितने platform बारे में मैंने बताया यह सारे trusted
के साथ साथ अच्छी percentage भी देते हैं |
3<vlogging कैसे करें(how to do vlogging in hindi)|
कुछ लोग अक्सर कंफ्यूज रहे जाते हैं blogging क्या है और vlogging क्या है ?
अभी अभी बता कर आया हूँ पहला वाला आप को पता चल गया होगा और यह दूसरा वाला l Vlogger कैसे बने ? आगे continue करिए यह भी पता चल जाएगा ,
दोस्तों यह भी एक जरिया है फ्री में बिना invest किये ऑनलाइन से पैसे कमा सकते हैं |फ्री में Youtube पर चैनल खोल कर जिसमें आपकी interest हो उसमें वीडियो बनाकर initial stage में अपनी facebook पर ,ईमेल , Instagram पर प्रमोट कर सकते हैं |
और अपने दोस्त ,फैमिली मेंबर ,relative को encourage करके चैनल को सब्सक्राइब करा सकते हैं |जब लाख तुम्हारे video पसंद करेंगे और देखने लगेंगे फिर google Adsense इनेबल करने से वह आपकी वीडियो की बिच बिच में ऐड show करेगा ,
यही से आपकी इनकम स्टार्ट हो जायेगा |
4>गूगल play store से पैसे कैसे कमाए|
यदि आप Android फ़ोन use करते हैं तो आप के मोबाइल में एंड्राइड के application होना जरुरी है |
कुछ एप्लीकेशन pre-installed रहता है ,उनको कंपनी पहले से आपकी फ़ोन में डाल रखा होता है |
और कुछ एप्लीकेशन आप की चाहत की हिसाब से आपको गूगल paly store से ya कोई दोस्तों की मदद से एप्लीकेशन को download
करके अपने फ़ोन में
इनस्टॉल करना पड़ता है l
जो एप्लीकेशन ऑफ खुद
इनस्टॉल करके रोज इस्तेमाल करते हैं ,आप देखे होंगे use करते समय बीच बीच में ऐड आ जाता है |आपको पता है उस advertise का पैसा जो एप्लीकेशन
बनाया है उसे मिलता है |
यह सारे ads
जो एप्लीकेशन में दिखाई देते हैं ,इससे admob regulate करता है ,admob को खुद गूगल develop किया है यानि ये गूगल का प्रोडक्ट है |
#>Application कैसे बनाएं हिन्दी में सीखें|
बेहतरीन एप्लीकेशन
बनाने के लिए आपको एक developer का मदद लेना पड़ेगा | नहीं तो आप कुछ video tutorial की मदद से सीख कर free में एक बढ़िया एप्लीकेशन बना सकते हैं ,और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं |
5>Free lancing से पैसे कैसे कमाए|
दोस्तों पहले जान
लेते हैं free lancing kya hai उसके बाद जानेंगे freelancing से कैसे पैसे कमाए जाता है, एक example के साथ मैं आपको समझाने जा रहा हूँ |
मानलो एक व्यक्ति जिसे बहुत अच्छी एडिटिंग आता है ,और दुसरे व्यक्ति जिसे video एडिटिंग करवाना हो ,यदि पहले व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का video editing कर दे, इसका काम चल जाएगा और बदले में यह व्यक्ति कुछ पैसा दे देगा |
इस तरह दोनों का मदद हो गया इसका काम हो गया और उसके talent
के बदले में पैसा मिल गया . इससे फ्रीलान्सिंग कहते हैं |
Buyers और
sellersको आपस में जुड़ने के लिए कुछ पॉपुलर साइड है जो की मदद करते
हैं,
◆ 5 best freelancing sites
आज की समय में
इंटरनेट पर लाखों फ्रीलान्सिंग website मिल जाएंगे ,उनमे से 5 बेस्ट trusted website है -:
1.fiverr
2.Freelancer
3.Up work
4.Paro
5.Spare hire
●आप
यह साइट visit
करके अपने account बनाकर skills के अनुसार आर्डर receive कर के घर बैठे पैसा कमा सकते हैं
#◆>क्यों मैं ब्लॉग्गिंग को
चुना(why I chose blogging)
दोस्तों मुझे script लिखने में बहुत अच्छा लगता था ,बात यह है की competitive की तयारी चल रहा था ,आपको पता होगा कंपीटीटिव exam के लिए जो बच्चे तयारी करते हैं ,उनमें से बहुत सारे बच्चे का financial problem रहता है ,
उनमें से एक में था,online टेस्ट वगैरा देने के लिए मेरे पास एक laptop था ,सोचा पढ़ाई के साथ साथ एक ब्लॉग शुरू कर दूंगा किसी को पता भी नहीं चलेगा,
YouTube video बनाता तो मेरे roommate
को इस बारे में पता चल जाता ,वह भी पढाई करता था ,मैं उसे डिस्टर्ब करना नहीं चाहता था ,
उस समय यह दोनों की अलावा मुझे और कुछ पता नहीं था |
◆क्या मुझे पहले से इस बारे में knowledge था|
नहीं दोस्तों
ब्लॉग्गिंग मुझे 2016 में पता चला ,आप की तरह video टुटोरिअल और ब्लॉग पोस्ट पढ़ पढ़ कर knowledge
हासिल करता गया ,और इम्प्लीमेंट करता गया , शुक्रिया दस्ता आपकी कीमती समय के लिए |
please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon